महिला ने परिवारिक कलह से तंग आकर 3 वर्षीय बेटे के साथ कि आत्महत्या।

बेतिया/बगहा। बगहा पुलिस जिला अंतर्गत भैरोगंज थाना क्षेत्र के नड्डा पंचायत के खेखरिया गांव में एक विवाहिता ने परिवारिक कलह से तंग आकर एक महिला ने अपने 3 वर्षीय बेटे के साथ घर में आग लगाकर आत्महत्या कर ली है। खेसरिया टोला निवासी कृष्णमोहन साह की पत्नी सरिता देवी ( 27 ) अपने 3 वर्षीय पुत्र लक्की कुमार के साथ सोमवार की देर शाम घर के उपरी त्तला पर एक कमरे में रखें जलावन की लकड़ी वाले रूम में आग लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना के समय मृतका के देवर रवि साह एवं उसकी सास उर्मिला देवी गांव में कही गए हुए थे। पति कृष्मोहन साह एक से रोजी रोटी को लेकर विदेश गाए हैं। ऐसे में घर में अकेला पाकर उसने आत्महत्या कर ली। घटना की सूचना पर पहुंची भैरोगंज थाने की पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडल अस्पताल भेज दिया है। वही अग्निशमन की टीम अगलगी पर काबू पाने का प्रयास कर रही है। भैरोगंज थानाध्यक्ष राम उदय राम ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या से जुड़ा प्रतीत हो रहा है। पुलिस मामले में जांच पड़ताल कर रही है। वही मृतिका के पिता रामनगर थाना क्षेत्र के डैनमरवा गांव निवासी भरत साह घटना की सूचना पर बेटी के घर पहुंचे गए हैं। मृतका के पिता का आरोप है कि बेटी के ससुराल वालों के द्वारा दहेज के लिए उसे प्रताड़ित किया जा रहा था। प्रताड़ना से तंग आकर उसने यह कदम उठाया है। इस संबंध में मृतका के पिता ने अभी तक थाने में आवेदन नहीं दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *