बेतिया/बगहा। प्रखंड बगहा एक के चौतरवा चौक पर गोलंबर नहीं रहने के कारण नित्य जाम की समस्या उत्पन्न हो रही है।बता दें कि चौतरवा चौक से नित्य पटना,दिल्ली,गोरखपुर, रक्सौल,वाल्मीकि नगर की बसें खुलती हैं।ऐसे में उक्त चौक पर गोलंबर का निर्माण आवश्यक हो गया है।लगभग पांच वर्ष पूर्व परसौनी चौक पर गोलंबर का निर्माण कराया गया था।तसभ से लोगों की आस लगी थी कि अब चौतरवा में बनेगा।परंतु इंतजार करते पांच वर्ष बीत गया।जदयू के बगहा एक प्रखंड अध्यक्ष जितेंद्र प्रसाद जायसवाल,जयचंद पांडेय,प्रभु तिवारी,सुरेश यादव, आरिफ राजा,अजय प्रसाद आदि ने प्रशासन से गुहार लगायी है कि चौतरवा चौक पर शीघ्र गोलंबर का निर्माण कराया जाय।अन्यथा कभी भी बड़ी दुर्घटना हो सकती है।यहां तक कि एम्बुलेंस व अग्निशमन सेवा वाहन भी जाम में फंस जाते हैं।