शराब के साथ दो धंधेबाजो गिरफ्तार ।


बेतिया/नौतन। पुलिस ने गुप्त सुचना के आधार पर शिवराजपूर नहर मोड के पास से भारी मात्रा मे शराब के साथ दो धंधेबाजो को गिरफ्तार किया । साथ ही एक बाईक को भी जप्त किया है । पकड़े गए दोनो कारोबारी बैरा परसौनी गांव के दीपू चौधरी और संतोष चौधरी बताये गये है। थानाध्यक्ष खालिद अख्तर ने बताया कि शराब बंदी कानून को सफल बनाने के लिए पुलिस हर संभव प्रयास कर रही है। बताया कि गुरुवार की संध्या पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि दियारा से एक बाईक पर दो शराब तस्कर शराब का खेप लेकर सड़क के रास्ते बनकटवा के तरह जाने वाले है । पुलिस सुचना के आलोक मे त्वरित कार्रवाई करते हुए पीएसआई अमरजीत भारद्वाज और बबलू यादव के नेतृत्व मे टीम गठित कर शिवराजपूर मोड नहर के पास पहुँची। और घेराबंदी कर शराब के साथ दोनो धंधेबाजो को दबोच लिया। साथ ही एक बाईक, एटपीएम फ्रूटी के 96 पीस , राॅयल स्टाॅग के 48 बोतल और बंटी बबली टेट्रा पैक के 48 पीस बरामद किया है । पुलिस शराब व बाईक को जप्त कर आगे की कार्रवाई मे जुटी है। बता दे कि पुलिस के लगातार कार्रवाई से शराब कारोबारीयो मे हड़कंप मच गया है ।।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *