युवाओं के प्रेरणास्रोत हैं शहीद भगत सिंह :-धनरंजन कुशवाहा

बेतिया। आज भारतीय जनता युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने मण्डल अध्यक्ष निखिल वर्मा के नेतृत्व में शहीद दिवस के अवसर पर नगर में अवस्थित शहीद स्मारक पर पहुंचकर सफाई अभियान व शहीदों की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी।युवा मोर्चा के राष्ट्रीय कार्यसमिति सदस्य अनमोल सोवित ने कहा कि अपने बलिदानों के द्वारा समूचे राष्ट्र में क्रांति की लौ को धधकती अग्नि में बदलने वाले भारत माँ के वीर सपूतों भगत सिंह,राजगुरु और सुखदेव को आज पूरा देश नमन करता है।अपने देश के प्रति इनका त्याग राष्ट्रवादियों के हृदय में राष्ट्रप्रेम और बलिदान की भावना को प्रेरित करता है।
जिलाध्यक्ष धनरंजन कुशवाहा ने कहा कि जो सपना शहीद भगत सिंह,राजगुरु और सुखदेव ने देखा था उनके सपनों को माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी पूरा करने को अग्रसर है।
उन्होंने कहा कि शहीद भगत सिंह ने संपूर्ण देशवासियों को पहले ही चेताया था कि सिर्फ अंग्रेजों के देश छोड़ जाने भर से हमारे देश को आजादी नहीं मिलेगी बल्कि यह देश तब आजाद होगा जब किसान-मजदूर का शोषण होना बंद होगा।और आज केंद्र में जब से हमारी सरकार बनी है तब से किसान और मजदूर को आर्थिक रूप से मदद किया जा रहा है। धीरे-धीरे शहीद भगत सिंह के सपने को पूरा भी किया जा रहा है।जिला उपाध्यक्ष अभिषेक यादव ने सभी युवा साथियो को शहीद भगत सिंह व उनके साथियों जैसा बनने का आह्वान किया।मौके पर भाजयुमो जिलामंत्री राजन पासवान,मंडल महामंत्री अनीश कुमार,समर्थ गोयल,सूरज गोयल,मंगलम गुप्ता,रवि पटेल व दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *