बेतिया/चौतरवा। बगहा एक प्रखंड के चौतरवा थाना में शनिवार को लगाये गए जनता दरबार में पांच मामलो की सुनवाई की गई। मौके पर आए राजस्व कर्मचारी ललितेश शर्मा ने बताया कि भूमि संबंधित कुल पांच मामले को ले आवेदन मिला जिसमें तीन मामूली मामलों को मौके पर ही निपटारा कर दिया।वही दो मामलों में दूसरे पक्ष की अनुपस्थिति के कारण अगली तिथि मुकर्रर की गई। श्री शर्मा ने बताया कि अब लोगों की सूझ बढ़ गई है। जनता दरबार व आपस मे ताल मेल बैठाकर सूझ का परिचय देकर बहुत से मामलों का निपटारा किया जा सकता है।इससे समय व धन दोनों की बचत होती है। इस प्रकार समाज का समुचित विकास होता है। मौके पर थाना के एसआई दुलाल चंद्र राम, दफादार गगनदेव राव व अन्य दर्जनों लोग उपस्थित रहे।