चनपटिया से सगुुुन कुुुमार की रिपोर्ट
नगर पंचायत चनपटिया में सामान्य बोर्ड की बैठक गुरुवार को हुई। जिसमे मेला ग्राउंड की चारदीवारी ,पार्क निर्माण ,ओपन जिम आदि का मुद्दा गरमाया रहा। बैठक में करीब पांच करोड़ की राशि की प्रशासनिक स्वीकृति मिली। बैठक में विधायक उमाकांत सिंह ने जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र जारी करने में तेजी लाने तथा प्रधानमंत्री आवास योजना में तेजी लाने का निर्देश दिया। बैठक में निवर्तमान विधान पार्षद राजेश राम मुख्य पार्षद किरण देवी आदि कई लोग शामिल हुए। कई मुद्दों पर सभी ने अपनी स्वीकृति दी।